post-thumb

मोहब्बत का रिश्ता कच्ची डोर से बंधा होता है, इस नाजुक सी डोर को संभाल कर रखना पड़ता है नहीं तो जरा सी चुक से ही ये डोर कब टूट जाती है पता ही नहीं चलता है। जब एक रिश्ते में सोच, विचार, आकांक्षा, मूल्यों तथा रहन-सहन में कोई सामंजस्य नहीं होता तो देर-सबेर परेशानी आनी तय है। कई बार ये रिश्ता छोटी-छोटी वजहों से ही टूटने की कगार पर आ जाता है। किसी भी रिश्ते में दरार पड़ने की वजह सिर्फ एक दो कारण ही नहीं होते, बल्कि बहुत सारे होते हैं। जिनमें से मुख्य एक दूसरे के प्रति समझ कम होना, एक दूसरे के मन की बात को पहले की तरह ना पढ़ पाना, कार्य में व्यस्त होना, पार्टनर को समय ना दे पाना, अहंकार की भावना रखना, विचारों में मनमुटाव इत्यादि सब कारणों से रिश्ता मजबूत नहीं रह जाता, जिससे रिश्ते में दरार आ जाती है। जब रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है और पति-पत्नी दोनों का दांपत्य जीवन काफी तनावपूर्ण हो जाता है। कोई नहीं चाहता कि उसके वैवाहिक संबंधों में दरार आएं। लेकिन कई कारण ऐसे भी हैं जिनसे रिश्तों में दरार पड़ने की आशंका बनी रहती है।

  1. आलोचना करना
    दुनियां में ऐसे बहुत से कपल्स हैं जो बातबात में एकदूसरे की आलोचना करते हैं, आदतों में खोट निकालते हैं और जाने अनजाने अपने पार्टनर की भावनाओं को आहत करते हैं जिस कारण दोनों के बीच दरार पड़ने लगती है। जाहिर है ऐसे जोड़ों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है।
  2. तनाव का होना
    कभी कभार ऐसा भी हो जाता है कि बहुत से कपल्स किसी बात को लेकर तनाव में रहते हैं जिसकी वजह से अपने अपने पार्टनर में दिलचस्पी नहीं ले पाते हैं और नतीजन उनके शारीरिक संबंधों में भी दरार पड़ने लगती है और यही दरार घर टूटने की वजह भी बन जाती है। ऐसे में अपने पार्टनर से शांतिपूर्वक बात करें और उसे कम करने की कोशिश करें। क्योंकि ऐसे में उन्हें आपकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
  3. नींद की कमी
    एक वयस्क के लिए रात में आठ घंटे की नींद लेना जरूरी है. शारीरिक संबंधों के लिए पर्याप्त नींद लेना भी बहुत जरूरी है. एक अच्छी नींद ऊर्जा देने का काम करती है. अगर नींद नहीं पूरी हो रही हो तो भी आपकी सेक्स लाइफ प्रभावित हो सकती है.
  4. लड़ाई-झगड़े
    वाद-विवाद और तनाव के चलते भी रिश्ते प्रभवित होते हैं. सेक्स लाइफ के प्रभावित होने की ये एक बहुत बड़ी वजह हो सकती है.
  5. दवाई
    क्या आप जानते हैं दवाइयों का आपके सेक्स लाइफ पर बहुत गहरा असर होता है? जो दवाइयां आप ले रहे हैं हो सकता है उनसे आपके हॉर्मोन प्रभावित हो रहे हों, जो सेक्स ड्राइव के लिए उत्तरदायी होते हैं. ऐसे में कोई भी दवा लेने से पहले उसके साइड-इफेक्ट्स जान लेना बहुत जरूरी है.
  6. खानपान व्यवस्था
    अगर आपका खानपान अस्त-व्यस्त है तो भी आपकी सेक्स लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है। कई ऐसे खाद्य पदार्थ होते हैं जो सेक्स लाइफ को बूस्ट करते हैं वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका विपरीत असर होता है।
  7. विश्वास न होना
    किसी भी रिश्तें में दरार की वजह आपसी समझ व अविश्वास है। एक दूसरे की बात को ना समझना, विश्वास का ना होना यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता। क्योंकि जब पति-पत्नी हर कोई बात एक-दूसरे से छिपाने लगते हैं तो दोनों की बीच विश्वास की कमी हो जाती है जबकि प्यार और विश्वास दोनों को बांधे रखता है। ऐसे में एक दूसरे के प्रति विश्वास का न होना रिश्तों में दूरियां पैदा कर सकता है।

Share your thoughts Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Comment