post-thumb

महिलाओं के द्वारा झेली जाने वाली कई समस्याओं में से योनि में सूखापन एक आम समस्या है। हालाँकि महिलाएं कभी भी इस बारे में खुलकर बात नहीं करती हैं परंतु इस समस्या के कारण निश्चित ही महिलाओं को काफी असहजता का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि योनि के सूखेपन की समस्या से निपटना बहुत अधिक मुश्किल होता है। हालांकि बहुत कम महिलाओं इसके पीछे के कारण जानती हैं। यह समस्या बुजुर्ग महिलाओं में अधिक पाई जाती है। लेकिन आज कल के इस दौर में योनि का सूखापन की समस्या किसी भी महिला को हो सकती है। ऊपरी तौर पर इस समस्या के कोई लक्षण नहीं दिखते परन्तु महिलाओं के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। अब प्रश्न यह उठता है कि योनि के सूखापन की समस्या किन कारणों से होती है। योनि के सूखापन की समस्य योनि के टिशू में लुब्रिकेशन और नमी की कमी की वजह से हो सकती है। इसके अतिरिक्त भी कई कारण योनि का सूखापन की समस्या के पीछे का कारण हो सकते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि किन कारणों से महिलाऐं इस समस्या से परेशान रहती है। इस लेख के माध्यम से योनि के सूखेपन के पीछे क्या कारण हो सकते हैं हम आपको बताते हैं।

योनि का सूखापन के कारण :

आपके शरीर में एस्ट्रोजन के स्तर के गिरने की वजह से योनि का सूखापन की समस्या होती है। एस्ट्रोजन हार्मोन योनि को लुब्रिकेट रखता है जिससे योनि स्वस्थ रहती है। लेकिन जब यह हार्मोन किसी कारण से कम हो जाता है तब योनि में मौजूद यह लिक्विड भी कम हो जाता है और योनि में नमी की कमी हो जाती है। यही स्थिति योनि में सूखापन की समस्या बन जाती है। हालांकि एस्ट्रोजन के स्तर के गिरने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। निम्न कारणों से आपके शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर कम हो सकता है।

गर्भनिरोध गोलियां :

शरीर के हार्मोन्स को लंबे समय तक प्रभावित करने में गर्भनिरोध गोलियों का सेवन भी काफी जिम्मेदार होता है। एस्ट्रोजन के स्तर पर इसका बुरा असर पड़ता है जिस कारणवश योनि के सूखापन की समस्या होने लगती है।

गर्भावस्था और बच्चे को जन्म देना :

महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स के स्तर में उतार-चढ़ाव गर्भावस्था के दौरान व बच्चे को जन्म देते समय होते हैं। ऐसे में एस्ट्रोजन का स्तर भी प्रभावित होने लगता है। यही वजह योनि का सूखापन का कारण बन जाती है।

मेडिकेशन :

कुछ एलर्जी और कोल्ड की दवाईयों का सेवन भी योनि में सूखापन की संभावना को बढ़ा देता है। क्योंकि इन दवाइयों से शरीर से नैचुरल लुब्रिकेशन कम हो जाता है। जिससे योनि में सूखापन आ जाता है।

धूम्रपान करना :

जहां धूम्रपान करने से कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं वहीं धूम्रपान से आपके शरीर में टॉक्सिंस की मात्रा बढ़ती है जिस वजह से शरीर को ऑक्सीजन नहीं मिलती और रक्त संचरण पर प्रभाव पड़ता है। जिससे योनि में सूखापन की समस्या हो सकती है।

तनाव होना :

जो महिलाऐं चिंता और तनाव से ग्रस्त रहती हैं उनके शरीर में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याऐं पैदा होने लगती हैं जिनसे से एक योनि का सूखापन है। क्योंकि अधिक तनाव की वजह से शरीर के कई हार्मोन प्रभावित होते हैं जिस वजह से शरीर से रक्त संचार कम होने लगता है और जननांगो में खून की मात्रा कम पहुंचने के कारण ही योनि में सूखापन की समस्या शुरू हो जाती है।

सेक्स में रूचि न लेना :

विशेषज्ञों का यह मानना है कि यौन प्रदर्शन अच्छा न होने या सैक्स की इच्छा में कमी की वजह से भी बहुत सी महिलाओं को योनि में सूखापन की शिकायत रहती है।

दवाओं का सेवन :

जो महिलाऐं सांस से संबंधित रोग से पीड़ित हैं और इसके लिए वह दवाईयों का सेवन करती हैं तो उन्हें योनि के सूखापन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि ये दवाईयां योनि में उपस्थित चिकनाई को कम कर देती है। अधिक समय तक एंटीबायोटिक दवाइयों के सेवन से भी महिलाओं को कई बार इस तरह की समस्या हो जाती है।

वेजाइनल वॉश से दूर रहें :

आजकल बाजार में ऐसे कई क्रीम और केमिकल युक्त चीजें उपलब्ध हैं जो योनि को साफ सुथरा बनाये रखने का दावा करती हैं। लेकिन इन चीजों का अधिक इस्तेमाल से नुकसान हो जाता है। क्योंकि इन उत्पादों में पाए जाने वाले केमिकल्स योनि के क्षेत्र के पीएच संतुलन में परिवर्तन लाते हैं जिससे योनि की चिकनाहट खत्म हो जाती है। इसलिए यदि आप भी योनि के सूखापन की समस्या से परेशान नहीं होना चाहती हैं तो इनका उपयोग करने से बचें।

Share your thoughts Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Comment