post-thumb

शोधकर्ताओं के मुताबिक अत्यधिक शराब का सेवन न केवल आपके दिमाग को प्रभावित करता है बल्कि आपके यौन संबंध को भी प्रभावित करता है। शराब आपके शरीर को हर तरह से नुकसान पहुंचाती है जिनके बारे में आप जानते ही होंगे, लेकिन शराब से आपके सेक्स जीवन में काफी असर पड़ सकता है इसके बारे में आप नहीं जानते होंगे। तो आज हम आपको बता देते हैं कि शराब पीने से और आपके सेक्स जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है।

किये गये सर्वे के अनुसार ये बात सामने आई थी कि शराब पीने के बाद लोग असुरक्षित यौन संबंध बना लेते हैं जिससे उन्हें सेक्स से जुड़ी कई बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। अत्यधिक शराब के सेवन से पुरुषों मे सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन को प्रभावित करती है। शराब की लत न केवल व्यक्ति को अन्दर से खोखला करती है बल्कि उसकी मानसिकता पर भी प्रभाव डालती है। शराब पति-पत्नी के बीच झगड़े का एक मुख्य कारण भी है। जिससे अच्छे-खासे परिवार भी बिखर जाते हैं। पुरुष में नपुंसकता का कारण अधिक शराब का सेवन ही है जिससे उसमें सेक्स की उत्तेजना कम हो जाती है और वह सेक्स करने में असमर्थ हो जाता है।

इस बारे में सैक्सोलौजिस्टों का कहना है कि शराब सैक्स के लिए जहर के समान है बहुत से पुरूष यह मानते हैं कि शराब का सेवन करने से चिंता थोड़ी कम हो जाती है और सेक्स के दौरान ज्यादा आत्मविश्वास बढ़ जाता है। यह बात कुछ हद तक सही भी है लेकिन लंबे समय तक शराब का सेवन करने से व्यक्ति नामर्दी का शिकार हो सकता है। आमतौर पर सेक्स की शक्ति कम होने से व्यक्ति का आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है। जब पुरुष अपनी पत्नी की सेक्स इच्छा को पूरी नहीं कर पाता है तो उनके बीच और भी कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। जिस कारण वह अपने परिवार का ध्यान भी नहीं रख पाता है। परिणाम स्वरूप दोनों कपल्स की बीच दरार पड़ने लगती है।

शराब का सेवन गर्भावस्था के दौरान हानि पहुंचा सकता है। ऐसे में जब आप गर्भवती हो तो जितना संभव हो शराब से दूर रहें क्योंकि शराब के सेवन से आपके बच्चे पर भी बुरा असर पड़ सकता है। मां के द्वारा पी गई शराब बच्चे के रक्तप्रवाह का हिस्सा बन जाती है। कहा जाये तो शराब के सेवन से शिशु का मानसिक विकास व शरीर के आकार को कम कर देता है।

रिसर्च से पता चला है कि लगातार शराब के सेवन से शुक्राणुओं पर इसका बुरा असर पड़ता है और पुरुषों के स्पर्म काउंट कम होने की संभावना भी रहती है। जितना शराब का सेवन उतनी ही खराब क्वालिटी का वीर्य। शराब के दुष्प्रभाव से हारमोन का संतुलन भी बिगड़ता है, जिस से शुक्राणुओं पर बुरा असर पड़ता है।

सेक्स विशेषज्ञों के अनुसार जैसे-जैसे खून में एल्कोहल की मात्रा बढती है, एल्कोहल दिमाग में सेक्सुअल स्टिमुलेशन को कम कर देता है। आपके यौन जीवन को बुरी तरह से नष्ट करने में शराब का बहुत बड़ा योगदान होता है। लम्बे समय तक नियमित रूप से शराब के सेवन से पुरूर्षों में यौन इच्छा में कमी व लिंग में तनाव पैदा न होना और खासतौर से इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं महिलाओं में शराब के अत्यधिक सेवन से सम्भोग के समय योनि में आवश्यक ल्युब्रीकेशन नहीं होना आदि समस्या का कारण बनती है। शराब सामाजिक और आर्थिक जीवन को तो प्रभावित करता ही हैं साथ ही यौन जीवन पर भी बुरा असर डालता है। अत्यधिक शराब निम्नलिखित तरीकों से आपके यौन जीवन को ध्वस्त कर सकती है।

Share your thoughts Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Comment