Hashmi Dawakhana Amroha

  • Email - info@hashmi.com
  • +91 9058577992
images
H A S H M I

क्या आप थका हुआ, मिचली महसूस कर रहे हैं, या त्वचा पीली दिख रही है? ये लक्षण लिवर फेलियर का संकेत हो सकते हैं, जो एक गंभीर स्थिति है। ऐसा विभिन्न कारणों से हो सकता है. इसमें शराब का दुरुपयोग, हेपेटाइटिस संक्रमण और कुछ दवाएं शामिल हैं।

Hakeem Hashmi

Hakeem Hashmi

लिवर हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है। लिवर प्रोटीन और कोलेस्ट्रॉल प्रोड्यूज करता है। इसके अलावा ये विटामिन, मिनरल्स, कार्बोहाइड्रेट को स्टोर करता है तथा और भी कई जरूरी फंक्शनस में शामिल रहता है। लिवर सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स को आपके शरीर के अलग-अलग भागों में भेजता है। लिवर की एल्कोहल, मेडिसिन्स और मेटाबॉलिज्म से निकलने वाले टॉक्सिक पदार्थों को हटाने में अहम भूमिका होती है। अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपको अपने लिवर के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखना होगा। आपको कुछ ऐसा करना होगा कि आपका लिवर बिलकुल सही शेप में रहे। इसके साइज में कोई बड़ा बदलाव ना आने पाए। इसमें सूजन ना हो वरना ये कई बीमारियों की वजह बन सकता है। तो आखिर क्या है लिवर का रामबाण इलाज?

बता दें कि लिवर में सूजन आने से आपको मोटापे, टाइप 2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें वरना गंभीर रोगों के शिकार हो सकते हैं।

लिवर में सूजन आने के कारण

  • शराब पीना
  • तनाव
  • डायबिटीज
  • मोटापा बढ़ना
  • योग और एक्सरसाइज न करना

अच्छी जिंदगी के लिए लिवर का हेल्दी होना बहुत जरूरी है। लेकिन आज के खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान की वजह से बहुत लोगों को लिवर की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही दिनचर्या के कारण लिवर फंक्शन प्रभावित होता है और धीरे-धीरे बढ़ते समय के साथ इनेफेक्शन का रूप ले लेता है, जो कि बाद आगे चल कर एक गंभीर बीमारी में तब्दील हो जाता है। इसलिए समय रहते लिवर इन्फेक्शन के लक्षणों को पहचान कर उचित कदम उठाना या डॉक्टर से परामर्श करना बहुत जरूरी है।

आपका लिवर आपके पित्त नली से संबंधित है , जो पित्त नलिकाओं द्वारा जुड़े अंगों की एक प्रणाली है, जिसमें आपका पित्ताशय और अग्न्याशय भी शामिल है । क्योंकि वे जुड़े हुए हैं, इसलिए एक अंग में बीमारी अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकती है।

लिवर की विफलता से पीड़ित लोगों में आमतौर पर पीलिया, एसाइटिस, लिवर एन्सेफैलोपैथी और आमतौर पर सेहत खराब होती है। पीलिया में त्वचा और आंखों का सफ़ेद हिस्सा पीला दिखता है। एसाइटिस से पेट में सूजन हो सकती है। हैपेटिक एन्सेफैलोपैथी से भ्रम पैदा हो सकता है या नींद आ सकती है। ज़्यादातर लोगों में थकान, कमज़ोरी, मतली और भूख की कमी जैसे सामान्य लक्षण भी होते हैं।

लीवर रोग के लक्षण

  • मोटे व्यक्ति
  • कोई भी मधुमेह से पीड़ित है
  • उच्च कोलेस्ट्रॉल वाले व्यक्ति
  • रजोनिवृत्ति से गुजर रही महिलाएं 
  • जिन लोगों के पेट की चर्बी अत्यधिक होती है
  • जिन लोगों को उच्च रक्तचाप है

अल्कोहलिक फैटी लीवर की समस्या मुख्य रूप से लीवर कोशिकाओं में वसा के अत्यधिक जमाव के कारण होती है, एक ऐसी स्थिति जो विभिन्न परिस्थितियों से उत्पन्न हो सकती है। शराब के अधिक सेवन से एएफएलडी हो सकता है, जिससे लीवर की चयापचय क्रिया में बदलाव आ सकता है।

लिवर रोग में परहेज़

लिवर रोग से बचने के लिए जरूरी है कि कुछ चीजों का परहेज किया जाए ताकि लिवर स्वस्थ बना रहे और सुचारू रूप से काम कर सके। इसलिए निम्नलिखित चीजों का परहेज किया जाना चाहिए: 

  1. हमेशा सोने या बैठने से परहेज करना चाहिए और शारीरिक रूप से सक्रिय रहना चाहिए।
  2. शराब और दूसरे नशीले पदार्थ का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  3. शुगर वाली चीजें जैसे मिठाइयां, आलू इत्यादि का सेवन अधिक नही करना चाहिए।
  4. नमक का बहुत अधिक सेवन नही करना चाहिए। 
  5. वसायुक्त आहार जैसे रेड मीट, फ्राइड फूड, मलाईदार दूध,आइसक्रीम इत्यादि लेने से बचना चाहिए। 

लिवर रोग के सबसे सामान्‍य कारणों में अत्‍यधिक दवाओं और शराब का सेवन शामिल है। आमतौर पर लिवर रोग पीलिया के रूप में सामने आता है। लिवर रोग के लक्षणों के इलाज के साथ-साथ जिगर को शक्‍ति प्रदान करने के लिए हर्बल चिकित्‍सा की मदद ली जा सकती है।

परामर्श के लिए आज ही फ़ोन +91 9058577992 करे और परामर्श लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी कॉल करें? मुफ्त परामर्श

images images images