Hashmi Dawakhana Amroha

  • Email - info@hashmi.com
  • +91 9058577992
images
H A S H M I

लगभग एक तिहाई महिलाएं अपने जीवन में कभी न कभी बाल झड़ने (एलोपेसिया) का अनुभव करती हैं; रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं में, लगभग दो तिहाई महिलाओं को बाल पतले होने या गंजेपन की समस्या होती है। महिलाओं में बाल झड़ने का असर अक्सर पुरुषों की तुलना में ज़्यादा होता है, क्योंकि यह उनके लिए सामाजिक रूप से कम स्वीकार्य है। एलोपेसिया एक महिला की भावनात्मक भलाई और जीवन की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।

हकीम हाशमी

हकीम हाशमी

बालों का झड़ना (Hair Fall problem) एक आम समस्या बन गई है। इसका जल्द से जल्द इलाज करना बहुत जरूरी होता है। आजकल लोगों की जीवनशैली और खान-पान इतनी बुरी हो गई है कि इसका सीधा असर बालों पर पड़ता है। ऊपर से प्रदूषण और हेयर प्रोडक्ट के केमिकल के कारण भी बालों पर असर पड़ता है, जो बाद में बालों के झड़ने का कारण बन जाता है।

सोचिए अगर सिर से बाल (hair care) गायब हो जाए तो क्या आप सुंदर दिखेंगी? सिंपल सा जवाब है, नहीं, आज कल पॉल्युशन, टेंशन और गलत खानपान की वजह से करीब-करीब हर कोई बाल झड़ने की समस्या से परेशान है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो घबराये नहीं आप इससे टेंशन फ्री हो सकते हैं.

बालों का झड़ना परेशान करने वाला हो सकता है, लेकिन मूल कारण के आधार पर सही विशेषज्ञ से परामर्श करना महत्वपूर्ण है। कई प्रकार के डॉक्टर बालों के झड़ने का इलाज करते हैं, जिनमें से प्रत्येक स्थिति के अलग-अलग पहलुओं को संबोधित करता है। एक त्वचा विशेषज्ञ बालों के झड़ने सहित खोपड़ी और त्वचा विकारों के निदान और उपचार के लिए जाने वाला पेशेवर है।

बाल झड़ने के कारण

बाल झड़ने के आम कारण ये हैंः-असंतुलित आहार योजना, गलत जीवनशैली, आनुवांशिकता यानि हेरीडियेटरी, दवाओं के दुष्प्रभाव आदि आदि। चलिये ऐसे और कारणों के बारे में जानते हैं-

  • लंबी बीमारी या किसी बड़ी शल्य क्रिया या सर्जरी, गंभीर संक्रमण या इंफेक्शन और शारीरिक तनाव से दो या तीन महीने के बाद बालों का झड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है।
  • हार्मोन स्तर में आकस्मिक बदलाव के बाद भी ये हो सकता है, विशेषकर स्त्रियों में शिशु को जन्म देने के बाद यह होता है।
  • दवाइयों के दुष्प्रभाव के कारण।
  • किसी बीमारी के लक्षण के रूप में भी बालों का झड़ना हो सकता है जैसे कि थायरॉयड, सेक्स हार्मोन में असंतुलन या गंभीर पोषाहार समस्या विशेषकर प्रोटीन, जिंक, बायोटीन की कमी। यह कमी खान-पान में परहेज करने वाले और महिलाओं में मासिक धर्म में बहुत ज्यादा रक्तस्राव होने पर होता है।
  • सिर की त्वचा में फफूंद से संक्रमण हो जाता है तो बीच-बीच में बाल झड़ते है।
  • वंशानुगत गंजापन या वंश में कोई गंजा है तो वह आनुवांशिकता के तौर पर मिल सकता है।

बाल गिरने से रोकने के तमाम उपाय करने के बाद भी कई लोग गिरते बालों को नहीं बचा पाते हैं। आज हम आपको बताएंगे आखिर बाल क्यों झड़ते हैं। साथ ही जानेंगे बाल झड़ने से रोकने के कुछ सॉलिड उपाय। वक्त रहते अगर आप इन्हें आजमाते हैं, तो उम्मीद है कि आप अपनी ‘स्मार्टनेस’ को और बढ़ा पाएंगे।

वैसे तो बाल उम्र के हिसाब से झड़ जाते हैं ,परन्तु आजकल उम्र से पहले और छोटी उम्र में बाल झड़ने की समस्या सामने आ रही हैं ।आजकल बाल झड़ने की समस्या पुरुषो ,महिलाओं एवं कम उम्र के बच्चों में दिखाई दे रही हैं जिसके लिए उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट करवाना पड़ता है | ५०-१०० बाल अगर रोज झड़ते है तो उस समय, उस इंसान का गंजा पन आने की शुरुवात हो जाती है |

बालों के झड़ने का आसान अर्थ यह है जैसे की खोपड़ी ,पलकों या शरीर से एक दम बालो का गायब हो जाना और जहाँ पर पहले बाल होते थे उस जगह बालो का |न आना या एक दम से रुक जाना उसे बाल झड़ने की समस्या कहते हैं | बालों के झड़ने को एलोपेसिया के नाम से भी जाना जाता है |

वैसे तो बालों के झड़ने में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शामिल है। लेकिन इसके अलावा और भी कारण हैं जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। जैसे हीमोग्लोबिन और आयरन की कमी होना, कैल्शियम की कमी होना, पीसीओएस, हार्मोनल इंबैलेंस होने, हाइपोथाइरोइस्म और मैनोपेज होना। ये सभी बालों के झड़ने का फिजिकल कारण हैं।

बालों का झड़ना किसी के साथ भी हो सकता है। अगर आप कभी इस समस्या का सामना करते हैं, तो बेहतर होगा, पहले बालों के झड़ने की वजह को जानें। ज्यादातर लोग इसकी तह तक नहीं जाते। वो सीधे ट्रीटमेंट लेना शुरू कर देते हैं और अपने बालों को गंवा देते हैं। सही वक्त पर सही समझ के साथ सही उपचार लेने पर बालों को झड़ने से रोका जा सकता है, हमारे अनुभवी डॉक्टर से आज ही परामर्श लाइन और बालो को झड़ने से रोके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी कॉल करें? मुफ्त परामर्श

images images images