दिल या हृदय हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और इसकी सेहत काफी हद तक आपके खानपान और लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है. शरीर में बढ़ते कॉलेस्टॉल और हाई बीपी का सबसे अधिक असर दिल की सेहत पर ही पड़ता है.
हृदय शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. ये रक्त को पंप करता है जो शरीर के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाता है. स्वस्थ जीवन को बनाए रखने के लिए हृदय की कुशल कार्यप्रणाली आवश्यक है. आहार, हर्बल दवाओं, व्यायाम, ध्यान और कई अन्य तरीके हृदय स्वास्थ्य (Healthy Heart) को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.
हृदय रोग का कारण
कोरोनरी आर्टरी डिजीज या कार्डियो वस्क्युलर बीमारी के ज्यादातर मामलों की मुख्य वजह ये है कि अथीरोमा नामक एक वसा धमनियों के भीतर जम जाती है। इस अवस्था में अथीरोमा की सतह धमनियों के भीतर की ओर जम जाती है। वक्त के साथ-साथ ये सतह बढ़ती जाती है और खून के बहाव में रूकावट आने लगती है और एंजाइना का दर्द होने लगता है या इससे धमनियों में जबर्दस्त रूकावट आ जाती है। ऐसा ज्यादातर तब होता है जब इस सतह को अनियमित और बढ़े हुए भाग के कारण खून का थक्का बन जाता है। जब ऐसा होता है तो हृदय की मांसपेशी के एक हिस्से में अचानक खून की कमी हो जाती है और वह क्षतिग्रस्त हो जाता है। इस अवस्था को ही हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा कहते हैं। अगर ये क्षति सीमित हो तो हृदय अपनी पहली वाली अवस्था में आ सकता है लेकिन अगर नुकसान ज्यादा हो तो मौत भी हो सकती है। मस्तिष्क में धमनियों के क्षतिग्रस्त होने से भी रक्त का बहाव नही हो पाता जिससे स्ट्रोक यानी लकवा या मौत हो सकती है। धूम्रपान और ब्लड कोलैस्ट्रोल की बढ़ी हुई मात्रा के साथ अगर सैचुरेटिड फैट का भी काफी सेवन किया जाता है तो इन दोनों ही कारणों से इन सतहों, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।
हृदय रोगों का प्रभावी और बेहतर इलाज
एक स्वस्थ आहार हृदय की रक्षा करने, रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को बेहतर बनाने और टाइप 2 मधुमेह के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है। हृदय-स्वस्थ आहार योजना में ये शामिल हैं:
जब हम दिल की बीमारी की बात करते है तब आमतौर पर लोगों को कोरोनरी धमनी (दिल के प्रमुख धमनियों) का संकुचन ही समझा जाता है लेकिन हृदय रोग कोरोनरी धमनियों का संकुचन ही नहीं होता बल्कि इससे सम्भंधित कुछ समस्याएँ भी होती हैं इसके अतिरिक्त हृदय रोग के अन्य प्रकार उदाहरण के लिए निम्न हैं जैसे जन्मजात हृदय रोग, एनजाइना कोरोनरी धमनी (सीएडी) रोग; हृदय का फैलाव, दिल का दौरा (myocardial infarction), हार्ट विफलता; वाल्व आगे को बढ़ जाना, और फेफड़े के स्टेनो, हृदय रोग दुनिया में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए मौत का प्रमुख कारण है.
हकीम हाशमी जो उपयोगी जड़ी बूटियों की खोज में अपने पूरे जीवन समर्पित कर दिल के लिए उपयोगी दवा विकसित की हैए जोकि विभिन्न क्षेत्रों से इस प्रणाली को भी औषधीय पहलू की कई पीढ़ियों से बंद टिप्पणियों पर आधारित हैण् आधुनिक अनुसंधान उपकरणए जड़ी बूटी पर औषधीय अध्ययन की मदद सेए हकीम हाशमी ने कई तरह की चिकित्सा के पुराने फार्मूलों के संशोधन कर हृदय रोग के इलाज के लिए शक्तिशाली और नई दवाओं का शोध कर लाखो लोगो को उपचार प्रदान किया है ण् यदि आप हृदय रोग का इलाज करना चाहते हैं तो आप यह कार्य हमारी नई दवा के द्वारा बहुत ही सरलता के साथ कर सकते हैं
हृदय रोग के लिए हर्बल दवा के सेवन से बचा जा सकता है. ये जड़ी-बूटियां काफी फायदेमंद हैं. इनके साइड इफेक्ट भी नहीं है हिरदय रोग होने पर हमारे डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें. साथ ही अपना लाइफ स्टाइल भी अच्छा रखें.