Hashmi Dawakhana Amroha

  • Email - info@hashmi.com
  • +91 9058577992
images
H A S H M I

ज्यादातर लोग मोटापे से परेशान हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने दुबलेपन से परेशान रहते हैं। ऐसे लोग हेल्दी तरीके से अपना वजन बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप हमारे डॉक्टर से परामर्श ज़रूर करें।

हकीम हाशमी

हकीम हाशमी

वजन बढ़ाने को लेकर परेशान हैं और जल्दी और आसानी से बिना किसी झंझट के वेट गेन करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए ऐसे उपाय बता रहे जिससे आपकी दुबले पतले शरीर पर मांस चढ़ने लगेगा.

दुबलेपन की समस्या को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए

खूब खाने-पीने के बावजूद कई लोगों का शरीर सूखा और कमजोर ही रहता है। अगर आप भी दुबलेपन से परेशान हैं और वजन बढ़ाने (Weight Gain) के लिए डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम बताएंगे ऐसी चीजों के बारे में जिनके सेवन से तेजी से वजन को बढ़ाया जा सकता है।

इस भागदौड़ से भरी जिंदगी में जहां एक तरफ लोग अपने मोटापे को लेकर परेशान है और हर वो कोशिश कर रहे हैं जिससे उनका वजन कम हो जाए। वहीँ दूसरी तरफ लोग अपने दुबलेपन से परेशान है और हर उन कोशिशों को कर रहे हैं जिसकी मदद से वे अपना वजन बढ़ा सके, खुद को थोड़ा मोटा बना सके। वजन बढ़ाने में कोई बुराई नहीं है। न ज्यादा मोटा होना स्वास्थ्य के लिए सही होता है और न ही ज्यादा पतला दुबला होना। 

दुबले-पतले शरीर से नहीं फील करते हैं Confident? तो परेशान न हों

कुछ लोगों की प्रॉपर डाइट होने के बावजूद भी वो दुबले पतले ही रहते हैं. वहीं कई लोग मोटापे से परेशान रहते हैं. लेकिन कई बार शरीर से दुबले पतले दिखने वाले लोग महफिल में अपने आपको कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं. इस बात को लेकर उनका कॉन्फिडेंस काफी लो रहता है, कि वो बाकियों की तरह हेल्दी नहीं दिखते हैं. इसकी वजह गलत खानपान, तनाव और अत्यधिक आराम भी हो सकता है. साथ ही तनाव, भूख कम लगना, समय पर खाना न खाना, पोषण की कमी की वजह से भी लोग दुबलेपन का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में वजन बढ़ाने के लिए लोग कई प्रकार के जतन करते हैं. आपको बता दें, संतुलित आहार के साथ वर्कआउट जरूरी होता है. अगर आप भी दुबलेपन से परेशान हैं, तो इसके लिए जिम जाने की या कोई दवा खाने की जरूरत नहीं हैं. घर पर ही रहकर आप इसका उपाय कर सकते हैं. तो आइये जानें कि दुबलेपन की समस्या को दूर करने कि लिए क्या करना होगा…

हकीम हाशमी जो उपयोगी जड़ी बूटियों की खोज में अपने पूरे जीवन समर्पित कर नई औषधियां विकसित की है, जोकि विभिन्न क्षेत्रों से इस प्रणाली को भी औषधीय पहलू की कई पीढ़ियों से बंद टिप्पणियों पर आधारित है. आधुनिक अनुसंधान उपकरण, जड़ी बूटी पर औषधीय अध्ययन की मदद से, हकीम हाशमी ने कई तरह की चिकित्सा के पुराने फार्मूलों के संशोधन कर दुबलेपन के इलाज के लिए शक्तिशाली और नई दवाओं का शोध कर लाखो लोगो को उपचार प्रदान किया है. यदि कोई व्यक्ति अपने दुबलेपन की समस्या को शीघ्र ही दूर करना चाहता है तब वह हमारी इस प्रभावकारी दवा के प्रयोग से शीघ्र ही तगड़ा और ताकतवर हो जायेगा यूनानी सिस्टम राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के अनुसार, “यूनानी दवा विभिन्न समस्यों के इलाज का एक अभिन्न हिस्सा है”

सबसे खास, किसी भी तरह की दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें। अपने मन मुताबिक दवाओं का सेवन करने से बचें। साथ ही वजन बढ़ाने के लिए दवाओं के अलावा अगर आप किसी दूसरी चीज का भी इस्तेमाल करने वाले हैं तो इसके बारे में भी डॉक्टर को बताएं। डॉक्टर हमेशा आपके शरीर की जांच करने के बाद आपको सही सलाह देंगे। हमेशा डॉक्टर की सलाह को फॉलो करें और कोई भी सवाल हो तो जरूर बात करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी कॉल करें? मुफ्त परामर्श

images images images