Hashmi Dawakhana Amroha

  • Email - info@hashmi.com
  • +91 9058577992
images
H A S H M I

पुरुषों के पेनिस में ढीलापन या तनाव की समस्या होना आम है यह कोई बहुत बड़ी गंभीर बीमारी तो नहीं है। यह समस्या सिर्फ वयस्को में ही नहीं बल्कि हर उम्र के व्यक्ति में देखी जा सकती है इस समस्या के होने के अनेकों कारण हो सकते हैं पेनिस के ढीलेपन को हर्बल दवाओं से दूर किया जा सकता है । आज हम आपको ling ढीलापन दूर करने की जानकारी देंगे, इस से आपको कोई परेशानी नहीं होगी और आप ताकतवर बनेंगे इन दवाओं से आपका लिंग कठोर व लंबा होगा पूरी जानकारी के लिए अंत तक बन रहे ।

adminhashmi

adminhashmi

लिंग का ढीलापन कैसे दूर करें

पुरुषो में लिंग का टाइट ना होना या कड़ेपन में कमि आना, पूरा तनाव ना आना, या बीच में ही लिंग ढीला पड़ जाना जैसी प्रोब्लेम्स अक्सर आती रहती हैं। ज़्यादातर लोगों में यह प्रॉब्लम कुछ दवाओं, खान-पीन और रहन-सहन के बदलाव से ठीक हो जाती हैं। ऐसे में अक्सर हमारे सामने यह सवाल होता है की लिंग को टाइट करने और रखने के लिए कौन सी दवा लें या क्या उपाय करें? क्या कोई घरेलु नुस्खें हैं जिन से हम लिंग का ढीलापन दूर कर सकते हैं? इस लेख में आपको इन सब सवालों का जवाब मिलेगा।

इन संकेतों पर ध्यान दीजिये:

आपका लिंग सख्त नहीं हो पा रहा लिंग का समय समय पर सख्त न हो पाना बहुत असामान्य नहीं है, लेकिन जब ऐसा निरंतर होने लगे तो यह लिंग तनाव की समस्या, या कोई और चिकित्सीय विकार का संकेत हो सकता हैI और यदि किसी परिस्थिति में आपका लिंग सख्त हो पा रहा है (जैसे की हस्तमैथुन करते समय) और किसी परिस्थिति में ऐसा नहीं हो पा रहा (जैसे की अपने पार्टनर के साथ निर्वस्त्र होकर), तो समस्या होने की सम्भावना अधिक हैI

लिंग के सख्त बने रहने में परेशानी तो, यदि फोरप्ले के दौरान तो आपका लिंग सख्त हो पा रहा है और प्यार के खेल की शुरवात में आपका प्रदर्शन अच्छा है लेकिन जैसे जैसे बात आगे बढ़ती है, लिंग ढीला पड़ने लगता हैI हम समय से पहले स्खलन की बात नहीं कर रहे हैंI हम बात कर रहे हैं ओर्गास्म तक लिंग के तनाव न बने रह पाने कीI और अगर ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपके लिंग तक रक्तप्रवाह में शायद कुछ मुश्किल हो रही है जिसके फलस्वरूप लिंग सख्त नहीं बना रह पा रहाI शायद आपको लिंग के सख्त न हो पाने की समस्या हो रही हैI

लिंग की नसों मे ढीलापन के शारीरिक कारण

  • नसों की कमज़ोरी या तो लिंग मे तनाव नहीं आता है तो इसके पीछे शारीरिक कारण हो सकते है|
  • इंद्रियो और ग्रंथियो का ठीक से काम ना करना, हॉर्मोन्स की कमी होना|
  • कोलेस्ट्रॉल ज़्यादा हो, चर्बी बढ़ जाए शरीर में, उच्च रक्तचाप हो, बीमारी हो तो भी लिंग प्राब्लम होती है और नसों मे कमज़ोरी आ जाती है|
  • लिंग की बीमारी और अंडकोष के कारण भी लिंग ठीक से खड़ा नहीं होता है|
  • आहार सहीं लेना, श्रम ज़्यादा करना, यह भी लिंग की नसों की कमज़ोरी का कारण है|
  • यकृत मे बीमारी, गुर्दे मे बीमारी, प्रॉस्टेट(prostate) में सूजन, रीड की हड्ड़ी पर चोट लगना यह भी शारीरिक कारण है लिंग की नसों की कमज़ोरी के|
  • व्यक्ति अगर शराब ज़्यादा पिए, नशीले पदार्थ, तंबाकू, कोला, कॉफी और चाय का सेवन करे तो भी लिंग प्राब्लम खड़ी हो जाती है|
  • शारीरिक स्वस्थता व्यायाम से होती है और बैठे बैठे जीवन गुज़ारे तो मासपेशिया ढीली हो जाती है और लिंग भी|

बहुत से लोगों के लिए अपने शरीर के संवेदनशील क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में बात करना मुश्किल होता है। और लिंग भी इसका अपवाद नहीं है। लेकिन अगर आपके लिंग को प्रभावित करने वाले लक्षण हैं, तो आपको शर्मिंदा महसूस नहीं करना चाहिए। ज़्यादातर लिंग विकारों के लिए उपचार मौजूद हैं। लेकिन ज़्यादातर स्थितियों के लिए, जितनी जल्दी हो सके एक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से मिलना ज़रूरी है। जितनी जल्दी आप अपने लिंग विकार के लक्षणों के बारे में एक प्रदाता से मिलेंगे, उतनी ही जल्दी आप उचित निदान पा सकेंगे और बेहतर महसूस कर सकेंगे।

John Smith

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी कॉल करें? मुफ्त परामर्श

images images images