post-thumb

योनि में खुजली होना महिलाओं में एक आम लेकिन गंभीर बीमारी है, जिसका समय रहते इलाज करवाना बहुत ही जरुरी है। अधिकतर महिलाएं इस बारे में खुल कर बात नहीं करती हैं या इसे छोटा समझकर इग्नोर कर देती हैं, जो कि गलत है। लेकिन जब यह समस्या असहनीय बन जाती है तो उन्हें डॉक्टर के पास जाना ही पडता है। योनि खुजली योनि (गुप्तांग) की बाहरी त्वचा पर खरोंचने की इच्छा को कहते हैं। यह महिलाओं के लिए एक कष्टप्रद और चिंताजनक समस्या है, जिसकी वजह से कई बार महिलाओं को शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। जिसका समय रहते इलाज बेहद जरूरी होता है। यह बहुत बड़ी असुविधा का कारण बन सकती है। अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह गंभीर रूप ले सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसे नजरअंदाज न करें।

यदि आप भी वेजाइना में लगातार खुजली की वजह से परेशान हैं तो उसे इग्नोर करने की भूल कभी न करें, बल्कि तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि आखिर किन कारणों से योनि में खुजली की समस्या होती है।

यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन :

यूटीआई एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो किडनी, ब्लैडर, मूत्रवाहिनी, यूरेथ्रा आदि शामिल हैं। इसमें पेल्विक में पेशाब का बार-बार आना, पेशाब करते समय दर्द महसूस होना व दुर्गन्ध जैसी समस्याएं होती हैं। यदि इंफेक्शन यूरेथ्रा के पास हो तो ऐसे में खुजली व जलन होने का डर रहता है। इसलिए इसको नज़रअंदाज़ न करें और तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवायें।

स्किन से जुड़ी समस्याऐं :

प्राइवेट पार्ट में खुजली पैदा होना एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं भी मुख्य कारणों में से एक है।

यौन संचारत रोग :

जो लोग असुरक्षित रूप से यौन संबंध बनाते हैं उनमें क्लैमाइडिया, गोनोरिया, जेनिटल वार्ट्स, जेनिटल हर्पिस और ट्राइकोमोनिएसिस के अतिरिक्त यौन संचारत रोग की समस्या देखी जा सकती है। यही वजह योनि में खुजली की समस्या का कारण बन जाती है।

जीवाणु-संबंधी वेजिनोसिस से खुजली :

बैक्टीरिया के इन्फ्लेमेशन से होने वाला यह योनि इंफेक्शन महिलाओं में काफी आम है। जो किसी भी उम्र की महिलाओं को हो सकता है। हालांकि 25 से 35 तक की उम्र की महिलाओं को इसका खतरा सबसे अधिक रहता है। जिस वजह से योनि में खुजली की समस्या होना कॉमन सी बात है। यदि आपको खुजली के साथ-साथ ग्रे कलर का रिसाव हो रहा है तो ऐसे में बिना देरी किये डॉक्टरी सहायता लें।

खमीर संक्रमण :

खमीर संक्रमण की वजह से योनि में खुजली होना भी आम समस्याओं में से एक है। खमीर संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर महिलाओं को डॉक्टर से अपना चेकअप करवाना चाहिए। क्योंकि इसके प्रति लापरवाही करने से महिलाओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

मेनोपॉज के दौरान खुजली होना :

महिलाओं में मेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजेन का स्तर कम और योनि का पीएच संतुलन परिवर्तित हो जाने की वजह से योनि की दीवारें पतली और सूखी पड़ जाती है, जिससे योनि में खुजली की समस्या होने लगती है। इसे वेजाइनल एट्रौफी कहते हैं। ऐसे में डॉक्टर से चेकअप करवाना ही सही रहता है।

इसके अतिरिक्त भी आपके द्वारा की जाने वाली रोज़ की कुछ गलतियां भी योनि में खुजली, जलन व रैशेज का कारण बन सकती हैं।

गलत आदतें :

अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत सी लड़कियां रेजर का इस्तेमाल करने लगती है लेकिन ऐसा करने से योनि में खुजली व रैशेज की समस्या हो सकती है। इसके अलावा तंग पेंटी पहनना भी इन कारणों में से एक है। ऐसे में लड़कियों को 5 बार इस्तेमाल किये हुये रेजर का उपयोग नहीं करना चाहिए और रात को सोने से पहले ढीली पेंटी पहनना चाहिए।

पसीना अधिक आना :

योनि में खुजली की समस्या प्राइवेट पार्ट में बहुत ज्यादा पसीना आने की वजह से भी होती है। इसके लिए नहाकर स्वच्छा कपड़े पहन लें। यदि आप घर से बाहर हैं तो अपने प्राइवेट पार्ट को वॉश करने के बाद स्वस्थ कपड़े से साफ कर लें।

साबुन से होने वाली खुजली :

साबुन का इस्तेमाल योनि की सफाई के लिए करना सही नहीं रहता है। क्योंकि इससे जीवाणु-संबंधी संतुलन बिगड़ जाता है। जिस वजह से खुजली, जलन व रैशेज हो सकते हैं। इसलिए आपको साबुन की अपेक्षा किसी अच्छे उत्पाद का इस्तेमाल करना चाहिए। इस संबंध में डॉक्टर से परामर्श लेना बेहतर रहता है।

उपरोक्त कारणों को जानने के बाद अब हम आपको कुछ ऐसे आसान उपायों को बताने जा रहे हैं जिससे आप योनि में खुजली, जलन व रैशेज की समस्या से बच सकती हैं।

सेब का सिरका :

योनि की खुजली की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 1 लीटर पानी में 3 बड़े चम्मच सेब का सिरका मिलाकर योनि को साफ करने से योनि की खुजली मिट जाती है।

नीम के पत्ते :

जहां नीम अनेक रोगों के लिए फायदेमंद होता है वहीं नीम के पत्तों को पानी में उबालकर योनि की सफाई करने से भी खुजली की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
तुलसी के पत्तेः तुलसी के पत्तों को पानी में उबाल उस पानी से योनि की सफाई करने से भी योनि की खुजली में आराम मिलता है।

Share your thoughts Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Comment