हाशमी दवाखाना विश्व में अपनी तरह का एक मात्र अत्याधुनिक दवाखाना है जिसमें स्त्री पुरुषो की शारीरिक व मर्दाना कमजोरियों का अपने तजुर्बे के आधार पर हर्बल इलाज किया जाता है। रोगी की स्थिति, प्रकृति, उम्र और मौसम को ध्यान में रखकर पूरी हमदर्दी व गंभीरता के साथ रोगी के लिए जड़ी-बूटियों, रस, द्रव्य एवं भस्मों से युक्त नुस्खों से तैयार इलाज चुना जाता है ताकि रोगी को अपनी समस्याओं व कमजोरियों से हमेशा के लिए जल्दी ही छुटकारा मिल जाए। इसी कारण से रोगी बहुत दूर-दूर से हमारे दवाखाने में स्वयं इलाज प्राप्त करने के लिए आते हैं। हम रोगी को असली व शीघ्र गुणकारी औषधियों से बना हुआ शु( हर्बल इलाज देते हैं और उसमें सौ फीसदी असली जड़ी-बूटियों, भस्मों का इस्तेमाल करते हैं। हमारे पास अनगिनत रोगी भाईयों पर आजमाए हुए गुप्त प्राचीन नुस्खेे है जो रोगी को निरोग व तन्दरूस्त बनाकर जिन्दगी भर सुखी बनाए रखते हैं।
धातु, स्वप्नदोष, नामर्दी, शीघ्रपतन, संतानहीनता, स्त्री रोग आदि रोग कोई घृणित व लाइलाज रोग नहीं हैं इसलिए इन रोगों से पीडि़त रोगियों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि समझदारी से काम लेना चाहिए, उत्तम चिकित्सा से यह रोग हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। इन रोगों से पीडि़त होना कोई पाप नहीं है, इसलिए कभी भी शर्म संकोच नहीं करनी चाहिए। वास्तव में अज्ञानतावश भटके हुए रोगियों के मन में से गलत धारणाओ को निकाल कर निरोग बनाना और सही इलाज करना ही हमारा उद्देश्य है।
Share your thoughts Cancel reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Comment